बिहार जाति आधारित गणना की सफलता को ले प्रशिक्षकों की बैठक

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित निर्वाचन कार्यालय परिसर में मंगलवार को बीडीओ सह चार्ज अधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में फील्ड ट्रेनरों की बैठक हुई। बैठक में बिहार जाति आधारित गणना के द्वितीय चरण के प्रशिक्षण से संबंधित चर्चा की गई। बैठक में बीडीओ ने कहा कि प्रखंड मुख्यालय स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में छह से नौ अप्रैल तक प्रगणकों व पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण होगा। उन्होंने बताया कि सबसे पहले प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों को अपने मोबाइल से प्ले स्टोर से एप को डाउनलोड कर लें। लिंकिंग भी कर अपने क्षेत्र के परिवार सूची को मिलान कर लेना है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लोगों से 17 प्रश्न पूछकर हार्ड कापी में लोगों से हस्ताक्षर करा लेंगे। प्रगणकों को आफलाइन एवं आनलाइन दोनों तरीके से गणना करनी होगी। बीडीओ ने कहा कि अपने क्षेत्र के सुपरवाइजर ही परिवार सूची में बढ़ा सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के बाद जन्म लिए बच्चे, शादी होकर आई बहू या इस दौरान मृत्यु हो जाने वाले लोगों की गणना के दौरान सभी बिंदुओं पर जांच कर सुपरवाइजर द्वारा बढ़ाया एवं घटाया जा सकता है। चार्ज अधिकारी ने सफलतापूर्वक जाति आधारित गणना के दूसरे चरण को संपन्न कराने में एक दूसरे को मदद करने का आश्वासन दिया। बैठक में रवींद्र कुमार, मिथिलेश कुमार, जितेंद्र कुमार पांडेय, धीरेंद्र सिंह, शशि भूषण पंडित आदि उपस्थित थे।