सिवान के समाहरणालय में पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक

0

माइक्रोप्लान बनाकर करें पंचायत चुनाव की तैयारी : एडीएम

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

परवेज़ अख्तर/सिवान :
समाहरणालय सभागार में गुरुवार को पंचायत चुनााव की तैयारियों को लेकर एडीएम रमण कुमार सिन्हा व डीडीसी दीपक कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक हुई। राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त सूचनाओं का हवाला देते हुए अधिकारीद्वय ने कहा कि मई के दौरान त्रि-स्तरीय पंचायत एवं ग्राम कचहरियों का आम निर्वाचन कराए जाने की संभावना है। उन्होंने अधिकारियों को चुनाव से संबंधित सभी तैयारी ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजकुमार गुप्ता ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर कोषांगों का गठन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि निर्वाची पदाधिकारियों व सहायक निर्वाची पदाधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। साथ ही साथ प्रेक्षकों की भी नियुक्ति कर ली गई है।

बैठक में उपस्थित सभी नोडल पदाधिकारियों को माइक्रोप्लान बनाकर उसे प्रस्तुत करने का अनुरोध किया गया। उन्हाेंने बताया कि वज्रगृह एवं मतगणना कक्ष को लेकर सभी प्रखंडो से प्रस्ताव प्राप्त कर लिया गया है। इस संबंध में भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को यह निर्देश दिया गया है कि वें इसका अपने स्तर से भौतिक सत्यापन करा लें। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। साथ ही इसे राज्य निर्वाचन आयोग के वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है। इसकी एक प्रति प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी दे दी गई है। एडीएम ने बताया कि जिले में कुल 4086 वार्ड हैं। इसके लिए 4160 मतदान केंदों का प्रस्ताव राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा जा चुका है। बैठक में डीआरडीए निदेशक मृत्युंजय कुमार, अपर अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक चंदन, जिला शिक्षा पदाधिकारी मोतिउर रहमान, जिला कृषि पदाधिकारी जयराम पाल, आयुष अनंत समेत सभी आरओ व एआरओ मौजूद थे।