परवेज अख्तर/सीवान : जिले के पचरुखी के प्रखंड सभागार में पचरुखी के खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी रवि कुमार पांडेय ने प्रखंड के सभी डीलरों की बैठक हुई. जिसमें सभी डीलरों को उनके लाइसेंस का नवीनीकरण करवाने की बात कही. उन्होंने इसके लिए सभी डीलरों को उचित प्रपत्र के साथ अपने लाइसेंस की कॉपी कार्यालय में जमा करने का आदेश दिया. जिन लोगों के कागजातों में कुछ कमी पाई. उन्हें सभी कागजात पूर्ण कर पुनः जमा करने का आदेश दिया. उन्होंने बताया कि यह एक सरकारी प्रक्रिया है. जो निश्चित समय पर होता है. इस बार लगभग सभी डीलरों का समयावधि 31मार्च तक है. उन्होंने सभी डीलरों को चेतावनी देते हुए कहा कि अब किसी भी प्रकार की वितरण में शिकायत बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सभी अपनी कार्यप्रणाली को साफ सुथरी रखे. जिससे कि ग्राहकों को असुविधा नहीं हो. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि शिकायत मिलने पर अब सीधे प्राथमिकी दर्ज करवाई जाएगी.
पचरुखी में लाइसेंस नवीनीकरण को लेकर हुई बैठक, एमओ ने दिए कई निर्देश
विज्ञापन