परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय स्थित भाजपा नेता त्रिलाकी प्रसाद श्रीवास्तव के आवास पर मंगलवार को भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री बृजमोहन सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में चार नवंबर को भगवानपुर में आयोजित सारण प्रमंडल किसान कल्याण सम्मेलन की तैयारी पर चर्चा की गई। सिंह ने पार्टी पदाधिकारियों को अवगत कराया कि यह प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा केबैनर तले आयोजित इस सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी का सहयोग चाहिए। उन्होंने सम्मेलन स्थल को आकर्षक रूप से सजाने एवं प्रचार प्रसार पर बल दिया। बैठक में बताया गया कि इस सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री राम कृपाल यादव, बिहार सरकार के कृषि मंत्री एवं भाजपा नेता प्रेम कुमार, सांसद डॉ. सीपी ठाकुर, सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, बैकुंठपुर विधायक एवं प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष मिथलेश तिवारी, प्रदेशभाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह, प्रदेश मंत्री राजीव कुमार सिंह उर्फ़ बिट्टू सिंह आदि शामिल होंगे। बैठक में दर्जनों तोरण द्वार सारण जिले के मशरक सीमा से लेकर सम्मेलन स्थल तक बनाने का निर्णय लिया गया। अभी से ही प्रचार प्रसार, झंडा बैनर लगाने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में मंडल भाजपाध्यक्ष अवधेश कुमार पांडेय, सुजीत पांडेय, शंकर पांडेय, दारा सिंह, राजेंद्र सिंह, राजकिशोर प्रसाद, नरेंद्र पाल सिंह, धीरज कुमार सिंह, लोकेशनाथ पांडेय, भिखारी सिंह, पप्पू कुशवाहा आदि उपस्थित थे।
प्रमंडलीय भाजपा किसान कल्याण सम्मेलन की तैयारी को ले बैठक
विज्ञापन