परवेज़ अख्तर/सिवान:- विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को ले प्रखंड मुख्यालय में निजी स्कूल संचालकों की बैठक परिवहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी रवि शुक्ला की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सभी निजी स्कूल संचालकों को प्रपत्र उपलब्ध कराते हुए विद्यालय में चलने वाले सभी वाहनों का विवरण दो दिनों के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। निजी स्कूल संचालकों द्वारा कोरोना काल में विद्यालय बंद होने के कारण वाहनों के चालू हालत में नहीं होने की बात बताई गई। फिर भी चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य को देखते हुए उनके द्वारा हर तरह से सहयोग का आश्वासन भी दिया गया।
नोडल पदाधिकारी रवि शुक्ला ने कहा कि आवश्यकतानुसार प्रशासन द्वारा किसी भी वाहन का अधिग्रहण किया जा सकता है, लेकिन प्रखंड प्रशासन वाहन मालिकों से स्वेच्छा से अपना वाहन चुनाव कार्य हेतु देने का अनुरोध कर रहा है। सबकी सहभागिता से ही चुनाव कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न किया जा सकता है। इस अवसर पर जिला परिवहन विभाग के प्रवर्तन अवर निरीक्षक मनोज रंजन, वीडब्ल्यूओ प्रकाश प्रिय रंजन, बीआरपी मनोज सिंह, शंभूनाथ यादव सहित सभी निजी स्कूलों के संचालक उपस्थित थे।