प्रतिरक्षा कार्यपालक सहायक के नियोजन में विलंब होने पर डीएम को सौंपा ज्ञापन

0
people

दो वर्ष पहले हुआ था पैनल तैयार

परवेज़ अख्तर/सीवान:- बिहार सरकार के पत्रांक संख्या 19 फरवारी 2017/3302 के तहत पंचायतीराज विभाग में बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के अंर्तगत जिला स्तर पर पैनल में से प्रत्येक प्रखंड में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के कार्यालय में एक – एक कार्यपालक सहायक के नियोजन करने के लिये विभाग द्वारा पत्र निर्गत गिया गया था . जिसके तहत 7 दिनों के अंदर कार्यपालक सहायकों की प्रतिनियुक्ति करना था . लेकिन अभी तक नहीं किया गया . इसको लेकर 25 जून को जिले के सभी प्रतिक्षारत कार्यपालक सहायक डीएम रंजीता के डाक शाखा के द्वारा आवेदन दिया गया था . जिसका पत्रांक संख्या 175/ 26 जून 2018 है . उस आवेदन पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा आदेश निर्गत कर गया , लेकिन जिला स्थापना शाखा के द्वारा विलंब किया जा रहा है . जिसके कारण हम सभी प्रतिक्षारत कार्यपालक सहायक की नियुक्ति नहीं होने के कारण काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है . प्रतिक्षारत कार्यपालक सहायकों ने कहा कि प्रशासनिक सुधार मिशन के तहत जिला प्रशासन ने लिखित एवं टंकण परीक्षा के आधार पर कार्यपालक सहायकों का पैनल अप्रैल 2016 में तैयार किया था . इसमें कुल 488 अभ्यर्थियों का चयन किया गया . लेकिन जिला प्रशासन ने मात्र 100 अभ्यर्थियों का ही नियोजन किया . इसके बाद नियोजन की प्रक्रिया को आज तक आगे नहीं बढ़ाया गया . इस संबंध में अभ्यर्थी आजाद कुमार मिश्रा ने बताया कि इसके लिये पूर्व में भी समस्त उत्तीर्ण एवं नियोजन से वंचित अभ्यर्थियों ने डीएम को ज्ञापन दिया था . अभ्यर्थियों ने शेष नियोजन को शीघ्र पूरा करने की मांग डीएम से की है . मौके पर आजाद मिश्रा , मुकेश कुमार , रवि प्रकाश , निर्मल कुशवाहा ,त्रिलोकी साह , मंटू कुमार , सुमीत कुमार , किशन कुमार , राकेश कुमार , विकाश सिंह , सुनील कुमार , धीरेंद्र कुमार , सुधीर चौधरी , नंद यादव ,आदि मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali