परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज नगर पंचायत की सुप्रिया कुमारी ने रविवार को सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से मुलाकात कर महाराजगंज के विकास के लिए सात सूत्री मांगों को ज्ञापन सौंपा। अपने दिए ज्ञापन में कहा है कि महाराजगंज संसदीय क्षेत्र, विधानसभा क्षेत्र और अनुमंडल मुख्यालय के साथ व्यवसायिक दृष्टिकोण से सारण कमिश्नरी का पुराना बाजार है। महाराजगंज विकास के दौर में लगातार पिछड़ता चला गया है। सुप्रिया कुमारी ने सांसद से पीएचसी और अनुमंडलीय अस्पताल में महिला चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति, यथाशीघ्र अनुमंडल व्यवहार न्यायालय की स्थापना, चंद्रशेखर पुस्तकालय और बलिदानी फुलेना प्रसाद स्मारक के सौंदर्यीकरण तथा पुस्तकालय में सभी तरह के किताबों के साथ बच्चों के बैठने की व्यवस्था की मांग की है। साथ ही उन्होंने कहा है कि व्यवसाय की दृष्टि से बस और टैक्सी भाड़ा ज्यादा होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों से खरीददारी करने आने वाले ग्रामीणों के जेब पर आर्थिक बोझ अधिक पड़ता है।
इसलिए अफराद मोड़, जनता बाजार, दारौंदा, चनचौरा बाजार और नवका बाजार आदि जगहों से महाराजगंज तक इलेक्ट्रिक बस चलाई जाए। शहर में बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं के लिए पार्क की व्यवस्था की जाए। इसके लिए बाला बाबा मठ के तालाब का सौंदर्यीकरण करने के साथ ही ग्रीन कोरिडोर बनाया जाए। सिवान-पैगंबरपुर मार्ग में महाराजगंज रेलवे ढाला पर अंडर पास बनाने की प्रक्रिया चल रही है। अंडर पास बनने से बड़ी गाड़ियों के आने जाने में परेशानी होगी, इसलिए उसके जगह पर आरओबी का निर्माण कराया जाए। सुप्रिया रानी ने कहा कि सांसद ने आश्वासन दिया है कि मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए महाराजगंज के सतत विकास का प्रयास किया जाएगा।