महाराजगंज के अधेड़ स्वर्ण कारोबारी की तमकुही में सड़क दुर्घटना में मौत, शोक

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के एक अधेड़ व्यक्ति की कुशीनगर (उत्तर प्रदेश) के तमकुही राज के तरया सुजान मोड़ के समीप बुधवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही द स्वजनो में कोहराम मच गया, वहीं गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के पटेढ़ी निवासी सागर साह के पुत्र मनोज साह के रूप में हुई है।बताया जाता है कि मनोज साह महाराजगंज में सोना-चांदी आभूषण की दुकान चलाते हैं तथा उनके एक भाई तमकुही में रहते हैं। वे 25 अक्टूबर को बाइक से अपने भाई से मिलने तमकुही गए थे। इस क्रम में तरया सुजान मोड़ के समीप तेज गति से आ रहे आटो ने उनकी बाइक में टक्कर मार दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इससे वे गिरकर घायल हो गए। आसपास के लोग उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना के बाद आटो चालक गाड़ी लेकर भागने लगा, जिसे पुलिस ने पीछा कर आटो समेत चालक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चालक पटहेरवा थाना क्षेत्र के लबनिया निवासी वीरेश यादव है।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया। स्वजन शव को लेकर 26 अक्टूबर को गांव पहुंचे। गांव में शव पहुंचते ही दरवाजे पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मनोज साह की मौत के बाद पत्नी रीमा देवी समेत अन्य स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आसपास के ग्रामीण स्वजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे। स्वजनों के रोने से गांव में शोक का माहौल कायम हो गया था। मृतक को तीन पुत्र क्रमश: विकास कुमार, डेरू कुमार,पंकज कुमार तथा एक पुत्री प्रियंका कुमारी है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। मनोज साह आठ भाइयों में चौथे नंबर पर थे। 26 अक्टूबर को ही स्वजनों द्वारा शव का दाह संस्कार कर दिया गया।