परवेज़ अख्तर/सिवान :- मैरवा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर 55019 नंबर की सवारी गाड़ी में चढ़ने के दौरान रविवार की देर शाम गिरकर अधेड़ की मौत हो गई। मृतक गुठनी थाना क्षेत्र के टेकनिया निवासी विशंभर ठाकुर(उम्र 50) हैं। जीआरपी थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि 55019 नंबर की सवारी गाड़ी में चढ़ने के दौरान गुठनी थाना क्षेत्र के टेकनिया निवासी विशंभर ठाकुर गिर गए। गिरने से उनका दोनों पैर ट्रेन से कट गया।खून से लथपथ हालत में मैरवा रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया जहां से चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया।वहीं सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उनके परिजनों को सूचना दे दी गई हैं। वहीं प्लेटफॉर्म पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उस अधेड़ ने मालगाड़ी से कटने की भी कोशिश की, लेकिन लोगों ने उसे समझा कर रेल पटरी से हटा दिया। जैसे ही छपरा गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन 55019 प्लेटफॉर्म पर पहुंची तो यात्री उस पर सवार होने लगे। भीड़ का फायदा उठाकर एक बार फिर वह ट्रेन के नीचे घुस गया। इतना ही देर में ट्रेन चल पड़ी और उसका दोनों पैर कट गया। ट्रेन के चले जाने के बाद जब लोगों की नजर उस पर पड़ी तो वहां भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची जीआरपी ने उसे अस्पताल पहुंचाया। बता दे कि मृतक गाड़ी चला अपने परिवार का खर्च उठाता था। मृतक के पुत्र प्रदीप कुमार ठाकुर ने बताया कि कि रविवार की अहले सुबह घर से कहीं जाने के लियेे निकले हुए थे।
मैरवा में सवारी गाड़ी में चढ़ने के दौरान गिरने से अधेड़ की मौत
विज्ञापन