परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के इंग्लिश गांव में ट्रैक्टर के चपेट में आकर एक अधेड़ की मौत हो गई। मृतक शेख मोहम्मद नईम बताया जाता है। वह अपने पड़ोसी शंकर पासी के घर के सामने खड़ा था। इसी दौरान मैरवा से दरौली की तरफ जा रहा एक ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया। आसपास के लोगों ने घायल नईम को मैरवा रेफर अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। स्थिति गंभीर देखकर सदर अस्पताल से भी उन्हें गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया। अभी गोरखपुर ले जाने की तैयारी हो रही थी तभी उसने दम तोड़ दिया।
विज्ञापन

















