प्रशासन की लापरवाही से घरों में रह रहे प्रवासी मजदूर, लोगों में दहशत

0
police

परवेज अख्तर/सीवान :- नौतन प्रशासन की लापरवाही से प्रवासी मजदूर अपने घरों में रह रहे हैं। कोरोना संकट के इस दौर में एक ओर जहाँ देश-प्रदेश में नित नए कोरोना के मामले सामने आने से कोरोना योद्धाओं से लेकर आम आदमी तक भयाक्रांत एवं परेशान हैं वहीं कुछ जगहों पर प्रशासनिक लापरवाही के कारण भी इसको बढ़ावा मिल रहा है । नौतन प्रखंड के कई गाँवों में प्रवासी मजदूर बंद सीमाओं के इतर पगडंडियों और कमी पानी वाले नदी-घाटों से होकर पैदल, साइकिल और बाइक से अपने घरों में आकर रह रहे हैं। ग्रामीणों द्वारा कई माध्यमों से इसकी सूचना कई बार प्रशासन को दिये जाने के बाद भी प्रशासन अपनी जिम्मेदारियों से बचने का प्रयास कर रहा है । ऐसे में छुपकर रह रहे मजदूरों में अगर कोई संक्रमित पाया जाता है तो उसके साथ साथ प्रशासन भी जवाबदेह होगा। गौरतलब है कि नौतन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गाँवों में चोरी-छीपे अंधेरे में उत्तर प्रदेश की सीमाओं को लांघ कर प्रवासी मजदूर अपने घरों में आकर रह रहे हैं। ग्रामीणों एवं बुद्धिजीवियों द्वारा स्थानीय प्रशासन एवं प्रतिनिधियों को इसकी सूचना देने के बावजूद भी प्रशासन और प्रतिनिधियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रहा है। ऐसे में बाहर से आकर घरों में रह रहे प्रवासी मजदूरों के मुहल्ले और ग्रामवासियों में अलग ही भय का माहौल बना हुआ है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali