सिवान में झोपड़ीनुमा घर में आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मर्दापुर पश्चिम टोला गांव में शनिवार की मध्य रात्रि एक झोपड़ीनुमा घर में आग लगने से एक मवेशी सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। घटना के संबंध में मकान मालिक सरोज महतो की पत्नी लीलावती देवी ने बताया कि हमलोगों का खाना झोपड़ीनुमा घर में बनता है और खाना खाने के बाद तकरीबन डेढ़ सौ मीटर दूरी पर बने मकान में सभी सोते हैं। शनिवार की देर रात तकरीबन साढ़े आठ बजे खाना खाकर सभी सोने चले गए। करीब रात बारह बजे हो-हल्ला सुनाई दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गांव के लोग मेरे पति का नाम लेकर चिल्ला रहे थ। जब बाहर जाकर देखा तो पाया कि मेरे झोपीड़ीनुमा घर में आग लग गई थी। आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते आग बेकाबू हो गई। अगलगी की घटना में एक गाय भी जल गई। जबकि दूसरी रस्सी जल जाने के कारण किसी तरह से बच गई। इसके साथ ही घर में रखा सारा सामान, नगद रुपया व अनाज जलकर राख में तब्दील हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। पीड़िता ने बताया कि आग में जले सामानों का आंकलन किया जा रहा है।