सिवान में मिनी गन फैक्टरी का भंडाफोड़, भारी मात्रा में हथियार बरामद

0
mini gun factory

परवेज अख्तर/सिवान :- सिवान में शुक्रवार की देर रात पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार के नेतृत्व में एसआइटी सहित पांच थानों की टीम ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरहन गोपाल गांव के एक मकान में छापेमारी कर अवैध हथियार बनाने वाली मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। यहां से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार व हथियार बनाने वाली मशीन बरामद की है। बरामद हथियार में देशी पिस्तौल, रायफल के अलावा कारतूस भी मिले हैं। यह मकान गांव निवासी मुक्ति नाथ शर्मा की है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि कितनी संख्या में हथियार मिले हैं, इसकी पुष्टि पुलिस ने अभी नहीं की। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हिरासत में लिए गए अपराधियों की निशानदेही पर जिले के कई प्रखंडों में खबर प्रेषण तक छापेमारी जारी थी। बताया जाता है कि नगर थाना इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित को गुप्त सूचना मिली कि शहर के शास्त्री नगर में एक युवक हथियार व कारतूस के साथ मौजूद है। इसके बाद टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के क्रम में पुलिस ने बब्लू शर्मा नाम के युवक को गिरफ्तार किया। इसके पास से 20 जिदा कारतूस बरामद किया गया। पूछताछ के बाद पुलिस ने शहर के फतेहपुर से अंशु नाम के युवक को गिरफ्तार किया।

दोनों से अवैध हथियार के बारे में पुलिस ने पूछताछ की तो बरहन गांव निवासी मुक्तिनाथ शर्माका नाम सामने आया। देर रात टीम ने एसपी को सूचना दी। एसपी ने एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी का निर्देश दिया और स्वयं भी छापेमारी में शामिल रहे। छापेमारी के क्रम में भारी संख्या में निर्मित व अ‌र्द्धनिर्मित अवैध हथियार बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि बरहन गोपाल में मिनी गन फैक्ट्री चलाने के धंधे में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, पूछताछ जारी है। इनकी निशानदेही पर अन्य जगह छापेमारी की जा रही है।