सीवान में आर्केस्ट्रा एंड म्यूजिकल में छापेमारी कर नाबालिग लड़कियों को कराया गया मुक्त, किन्नरों ने काटा बवाल, आगजनी कर किया प्रदर्शन

0

परवेज अख्तर/सीवान: राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के निर्देश पर मिशन मुक्ति फाउंडेशन व जिला बाल संरक्षण इकाई की टीम द्वारा जिला पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त रुप से मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महुआरी गांव में संचालित अलग-अलग तीन आर्केस्ट्रा ग्रुप में छापेमारी कर छह नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया। मुक्त कराई गई सभी लड़कियां पश्चिम बंगाल व यूपी लखनऊ की हैं। छापेमारी के दौरान एक आर्केस्ट्रा संचालक को गिरफ्तार भी कर लिया गया।मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह व महिला थानाध्यक्ष अनुराधा कुमारी ने संयुक्त रुप से बताया कि गुरुवार की सुबह महुआरी गांव में छापेमारी की गई। इस दौरान आजाद आर्केस्ट्रा एंड म्यूजिकल ग्रुप, न्यू म्यूजिकल ग्रुप आर्केस्ट्रा व किंग आर्केस्ट्रा से कुल 17 लड़कियों को हिरासत में लेते हुए मुफस्सिल थाना लाया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस दौरान सभी से पूछताछ व उनके उम्र का सत्यापन करते हुए इनमें से छह नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराते हुए।उनकी मेडिकल जांच कराकर महिला बाल सुधार गृह भेज दिया गया। साथ ही उनके स्वजनों को इसकी सूचना दे दी गई। वहीं अन्य 11 लड़कियों को छोड़ दिया गया। महिला थानाध्यक्ष नेे बताया कि किंग आर्केस्ट्रा के संचालक पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिला के झारकली कोस्टल निवासी लखन मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं दो आर्केस्ट्रा संचालकों के विरुद्ध प्राथमिकी कराई गई है। छापेमारी के क्रम में दो आर्केस्ट्रा संचालक मौके से फरार हो गए थे। छापेमारी टीम में मुफस्सिल थानाध्यक्ष, महिला थानाध्यक्ष के साथ मिशन मुक्ति फाउंडेशन के टीम लीडर अमित कुमार, डायरेक़्टर विरेंद्र कुमार सिंह, जिला बाल संरक्षण इकाई के अमित कुमार, शैलेश कुमार सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे।

किन्नरों ने काटा बवाल, आगजनी कर किया प्रदर्शन :

पुलिस टीम व मिशन मुक्ति फाउंडेशन तथा जिला बाल संरक्षण इकाई की टीम द्वारा छापेमारी कार्रवाई करते हुए आर्केस्ट्रा में काम करने वाली लड़कियों को हिरासत में लेकर थाना लाए जाने के विरोध में किन्नरों ने जमकर बवाल काटा। इस दौरान सिवान-गोपालगंज मुख्य सड़क पर मुफस्सिल थाना गेट पर आगजनी करते हुए प्रदर्शन किया।