परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली थाना क्षेत्र के अइनी गांव में बुधवार की देर रात दालान में सोए एक युवक को बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया। घायल युवक को स्थानीय लोगों के सहयोग से स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायल युवक की पहचान गांव के चंदन ठाकुर उर्फ चुनचुन ठाकुर के रूप में हुई है। इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। गोली चंदन के दाएं हाथ में लगी। बता दें कि चंदन कुमार ठाकुर उर्फ चुनचुन कुमार बावना चट्टी पर एक सैलून दुकान खोलकर उसमें बाल कटिंग का कार्य करता है।
स्वजनों का कहना है कि चंदन ठाकुर उर्फ चुनमुन ठाकुर बुधवार की भोजन करने के बाद अपने कमरे में सोए थे तभी बदमाशों ने खिड़की के पास से उन्हें गोली मार दी। घटना के बाद उनकी पत्नी रीता देवी, पुत्र राज ठाकुर और पुत्री अतिशी कुमारी द्वारा शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण पहुंचे तो खून से लथपथ चंदन को इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां उसकी हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। स्वजनों ने घटना की सूचना थाने को दी।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल, एसआइ वशिष्ठ राय, एसआइ संजीत कुमार घटनास्थल पर पहुंच घटना की जानकार ली तथा जांच में जुट गए। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गोली मारने की घटना की पुष्टि नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले में पीड़ित परिवार द्वारा थाने में आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।