परवेज अख्तर/सिवान : जिले के आंदर थाना क्षेत्र से हाता हकमा निवासी अमीना खातून के पुत्र अफरोज शाह 17 दिसंबर को मदरसा पढ़ने जाने के क्रम में अचानक लापता हो गया था। इस संबंध में अमीना खातून ने काफी खोजबीन करने के बाद जब पुत्र नहीं मिला तो 2 फरवरी को बच्चे के लापता होने का मामला थाने में दर्ज कराई थी। स्थानीय थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज ने शुक्रवार की रात यूपी के बनकटा पुलिस के सहयोग उसे बरामद कर लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि वह मदरसा न जाकर सिवान चला गया था और वहां से मैरवा जाकर किसी होटल में काम करता था। ज्ञात हो कि हाता हकमा निवासी अमीना खातून का पुत्र अफरोज शाह 17 दिसंबर को पढ़ने के लिए सुबह नौ बजे मदरसा के लिए घर से निकला था। वह सुल्तानपुर में मदरसा में रहकर पढ़ता था जो छुट्टी में घर आया था। छुट्टी बाद वह सुल्तानपुर मदरसा के लिए जा रहा था तभी लापता हो गया। जब उसका कोई सुराग नहीं मिला तो अमीना खातून ने 2 फरवरी को आंदर थाना में आवेदन देकर बच्चे के गायब होने की प्राथमिकी कांड संख्या 24/19 दर्ज कराई। पुलिस उसकी खोजबीन में लगी थी। तभी बनकटा पुलिस गश्त के दौरान उसको पकड़ कर आंदर थाना को सूचना दी। इस पर आंदर थाने की पुलिस ने छात्र को बरामद कर शनिवार को 64 के बयान के लिए सिवान ले गई थी। समय से कोर्ट में नहीं पहुंचने के कारण बयान नहीं हो सका। अब सोमवार को कोर्ट में छात्र का बयान कराया जाएगा। थानाध्यक्ष ने बताया कि छात्र का 64 का बयान होने के बाद कागजी कार्रवाई कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। छात्र की मिलने की खबर सुनकर माता-पिता काफी खुश हैं।
लापता छात्र बनकटा पुलिस के सहयोग से बरामद
विज्ञापन