मितेंद्र यादव दुबारे बने इसुआपुर के प्रखंड प्रमुख

0

छपरा : इसुआपुर के पूर्व प्रखण्ड प्रमुख जितेंद्र प्रसाद यादव को बुधवार को दुबारे प्रखंड प्रमुख का ताज मिल गया। हालांकि प्रखंड मुख्यालय स्थित जीविका भवन में प्रमुख के चुनाव के लिए हुई आहूत बैठक में अपदस्थ प्रखंड प्रमुख सरोज कुमारी समेत छ: पंचायत समिति सदस्य उमा देवी, संध्या सिंह, राकेश पांडेय, पूनम देवी तथा प्रभावती देवी सदन में नहीं पहुंचे। वहीं 19 पंचायत समिति सदस्यों में से सदन में उपस्थित 13 सदस्यों मितेंद्र प्रसाद यादव, राजाराम सिंह, मुकेश चौरसिया, कमल देव सिंह, मोनू राम, रंभा देवी, राजंती देवी, नयन देवी, मीना देवी, रानी देवी, दीनानाथ रावत, नंदकिशोर राय तथा संतोष साह ने सर्वसम्मति से रामचौरा पंचायत के बीडीसी सदस्य सह पूर्व प्रखंड प्रमुख मितेंद्र प्रसाद यादव को प्रमुख पद के लिए चुन लिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

नव निर्वाचित प्रमुख को एसडीओ मढ़ौरा ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। नव निर्वाचित प्रमुख को तरैया विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मिथिलेश राय, पूर्व जिला पार्षद शमीम अहमद, सरपंच झूलन राय, पूर्व बीडीसी सदस्य ईसुदीन मियां, विश्वनाथ राय, संजय राय व अन्य सैकड़ों समर्थकों व शुभचिंतकों ने अबीर गुलाल लगाकर तथा माला पहनाकर स्वागत किया। मालूम हो कि 2016 में बीडीसी सदस्यों ने मितेंद्र प्रसाद यादव को प्रखंड प्रमुख का सेहरा पहनाया था। जिनके दो वर्ष कार्यकाल पूरा होने के उपरांत उन्हें अपदस्थ कर डटरा पुरसौली पंचायत की समिति सदस्य सरोज कुमारी प्रमुख पद के लिए चुनी गई थीं। हालांकि इनके भी दो वर्ष कार्यकाल पूरे होने पर सह-मात का खेेल खेलते हुए पुुन: समिति सदस्यों ने सरोज कुमारी को अपदस्थ कर दुबारे मितेंद्र प्रसाद यादव को प्रमुख का ताज सौंप दिया।