सिवान की बेटी प्रज्ञा ने बोर्ड की परीक्षा में कुरुक्षेत्र में लहराया परचम

0
paragya

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के टारी पंचायत के भांटी गांव की बेटी प्रज्ञा पांडे ने बोर्ड की परीक्षा में कुरुक्षेत्र में परचम लहराया है. परीक्षा फल आने के बाद उसके गांव में खुशी का माहौल है.बतादें कि हरियाणा में मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा का परीक्षाफल शनिवार की देर शाम जारी हुई. इसमें राशबिहारी पांडेय की बेटी प्रज्ञा पांडे हरियाणा राज्य में 98.8 प्रतिशत अंक मिले. जिससे राज्य में सातवां स्थान प्राप्त हुआ. वहीं अपने जिले में जिला टॉपर का स्थान प्राप्त हुआ. बेटी को बेहतर स्थान प्राप्त होने पर स्वजन आपस में व गांव में मिठाइयां बांटी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

स्वजनों ने बताया कि घर में एक बार और पहले खुशियां आई थीं, जब सुधा के दादा पंडित स्व. मुरलीधर पांडेय को राष्ट्रपति आर वेंकट रमण द्वारा राष्ट्रपति पदक से ज्योतिष विज्ञान के सम्मान से 1988 में सम्मानित किया गया था. प्रज्ञा पांडे के पिता ने बताया की आगे साइंस से पढ़ाई कर उसे डॉक्टर बनने की इच्छा है. प्रज्ञा पांडेय के पिता हरियाणा के जिला कुरुक्षेत्र में एक कॉलेज में हिदी के प्रोफेसर हैं. जहां पर रह कर वह पढ़ाई करती है. उनके पिता ने बताया बताया कि प्रज्ञा पढ़ाई के प्रति काफी रुचि रखती है. जिसके परिश्रम का फल उसे मिला है. प्रज्ञा की सफलता पर नवीन कुमार पांडे, नागेंद्र मांझी, जिला पार्षद राजबली मांझी, आदित्य पांडे, प्रभा पांडे, सत्यम दुबे सहित अन्य लोगों ने बधाई दी है.