परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौंदा प्रखंड क्षेत्र के बीआरसी केंद्र के परिषर में गुरुवार को दरौंदा विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह ने पौधारोपण किया. इस दौरान दर्जनों भिन्न भिन्न तरह के पौधे लगाए गए. बृक्षारोपण के दौरान विधायक व्यास सिंह ने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण के लिए सभी लोगो को बृक्षारोपण करना चाहिए. पौधारोपण के समय मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी के मौजूद नहीं रहने पर नाराजगी जाहिर किया. उन्होंने कहा कि यहां पंचायत रोजगार सेवक द्वारा आधा अधूरा कार्य किया. जो निराशाजनक है. साथ ही उन्होंने कहा कि जैसे ही विधायक मद में पैसा आएगा बीआरसी के चारो तरफ चहारदीवारी किया जाएगा.
जिससे मवेशी प्रांगण में नहीं आए और पौधे सुरक्षित रहे. सबसे पहले उन्होंने धनौती गांव निवासी बड़ा बाबू के निवास स्थान पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया. उसके बाद बीआरसी परिषर में पौधारोपण किया. इस दौरान बीडीओ दिनेश कुमार सिंह, बीइओ शिवजी महतो, प्राचार्य लालबाबू सिंह, बीआरपी हरिचरण यादव, सामाजिक कार्यकर्ता रवि सिंह, उमाशंकर सिंह, बृजनंदन सिंह, विजय गिरी, वशिष्ठ नारायण सिंह, मनीष कुमार, मंटू तिवारी, सुमित कुमार, ब्रजेश तिवारी, कपिलदेव सिंह, मनीष पाठक, पवन कुमार, विशाल सिंह, सुधांशु कुमार, जनार्दन सिंह के अलावे अन्य लोग मौजूद रहे.