जांच के दौरान मिली थी अनियमितता
परवेज अख्तर/सिवान:
जिले के जीरादेई प्रखंड के बढ़ेया पंचायत के डीलर ददन ओझा पर एमओ संतोष कुमार सिन्हा ने राशन वितरण में धांधली करने, समय से राशन वितरण नहीं करने तथा लाभुकों के मिलने वाले राशन का कटौती करने पर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. एसडीओ रामबाबू बैठा ने मंगलवार को डीलर के गोदाम तथा दुकान का काफी गहनता से जांच किया. जांच के दौरान गोदाम के स्टॉक तथा दुकान पर काफी अनियमितता मिली. जांच के दौरान लोगों की शिकायत भी सत्य पाया गया.
एसडीओ रामबाबू बैठा ने बताया कि सरकार द्वारा कोरोना काल में लाभुकों को मिलने वाली राशन का वितरण भी डीलर द्वारा नहीं किया गया है. एमओ संतोष सिन्हा ने बताया कि डीलर द्वारा लगभग सात माह से राशन का वितरण नहीं किया गया है. अब लाभुकों को दूसरे डीलर द्वारा राशन का वितरण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि किस डीलर के दुकान से लाभुकों को राशन मिलेगा, इसका प्रस्ताव एसडीओ को भेज दिया गया है. इधर डीलर पर हुए कार्रवाई से अन्य डीलरों में हड़कंप मचा है.