परवेज अख्तर/सिवान : मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में राजद के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन से जुड़े हैं तीन सेशन मामलों की सुनवाई गुरुवार को हुई। विशेष अदालत के विशेष सत्र न्यायाधीश वीके शुक्ला की अदालत में तीनों मामलों की सुनवाई हुई। राजीव रोशन हत्याकांड से जुड़े दूसरे पूरक मामले अखलाक एवं चंदन के मामले में गवाह की अनुपस्थिति के चलते गवाही नहीं हो सकी। भाजपा नेता योगेंद्र पांडेय हत्याकांड से जुड़े मामले में अभियोजन एवं बचाव पक्ष ने आरोप गठन की बिंदु पर आंशिक बहस किया। अभियोजन की ओर से जयप्रकाश सिंह ने आरोप गठन के बिंदु को क्रमवार उल्लेखित किया जबकि बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता मोहम्मद मोबीन आरोप के बिंदु पर बचाव का पक्ष रखा। पूर्व उप मुखिया विश्वनाथ चौधरी पर जानलेवा हमले से जुड़े मामले में अभियोजन एवं बचाव पक्ष को आरोप गठन की बिंदु पर सुनने के पश्चात अदालत ने आरोप गठन का आदेश सुरक्षित कर लिया। अदालत में अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक जयप्रकाश सिंह के अलावा अपर लोक अभियोजक रघुवर सिंह रामराज प्रसाद तथा बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता मो. मोबीन एवं अन्य उपस्थित थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
मो. शहाबुद्दीन के तीन सेशन मामलों की सुनवाई
विज्ञापन