परवेज अख्तर/सिवान : मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में शनिवार को मो. शहाबुद्दीन से जुड़े कुल सात मामलों की सुनवाई की गई। विशेष अदालत के विशेष सेशन न्यायाधीश की अदालत में दो मामलों की सुनवाई हुई, जबकि पांच मामले न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में सुने गए। विशेष सेशन न्यायाधीश बी के शुक्ला की अदालत में प्रफुल पटेल हत्याकांड के मामले में सुनवाई की गई। अदालत ने पूर्व में हत्या कांड से जुड़े मामलों के गवाहों पर वारंट निर्गत किया था। इसी बाबत अदालत ने नगर थाना से मामले में सर्विस रिपोर्ट तलब की है। एक अन्य क्रिमिनल रिवीजन मामले में आंशिक सुनवाई की गई। उधर विशेष न्यायिक दंडाधिकारी विजय कुमार मिश्र की अदालत में पांच मामलों की सुनवाई हुई। दो मामलों के गवाहों पर वारंट निर्गत हुआ, जबकि तीन अन्य मामलों में संक्षिप्त सुनवाई की गई। अदालत में विशेष लोक अभियोजक जयप्रकाश सिंह, सहायक अपर लोक अभियोजक रघुवर सिंह, रामराज प्रसाद तथा बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता मो. मोबीन उपस्थित थे।
मो. शहाबुद्दीन के सात मामलों की हुई सुनवाई
विज्ञापन