पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले को लेकर आम से खास तक में है आक्रोश
परवेज अख्तर/सिवान :- पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले से पूरे जिले के साथ-साथ जीरादेई प्रखंड इलाके में गम और आक्रोश का माहौल है। पूरा इलाका में पाकिस्तान मुर्दाबाद ,बीर शहीद अमर रहे, आदि के नारे लगाए जा रहे है। इलाके के प्रबुद्ध लोग एक स्वर में आदतन आतंकियों की इस कायराना हमले की कड़ी शब्दों में निंदा कर रहे है।तथा जगह-जगह हमले में शहीद हुए जवानो को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे है।इसी कड़ी में सिवान जिले के जीरादेई प्रखंड के चाँदपाली गांव मे सीपीआई के जिला कार्यकरणी सदस्य सह बिधान पार्षद केदार नाथ पांडेय के जिला प्रतिनिधि मो.सिफ़तुल्लाह उर्फ गोरख नेता के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने कैंडिल मार्च निकाला जो पुरे गांव मे भ्रमण किया । इस दौरान लोगो ने जमकर पाकिस्तान मुर्दाबाद,बीर शहिद अमर रहे,भारत माता कि जय आदि नारे भी लगाए।साथ ही शहीदों के परिवार को दुःख सहने और शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना भी की गई। ज्यादातर लोगो ने पाकिस्तान को सबक सिखाने की बात कही है। श्री गोरख नेता ने कहा कि मोदी सरकार से अपेक्षा की है कि सीआरपीएफ जवानों की शहादत का बदला लें। दूसरी ओर गोरख नेता ने कहा कि “मरने वाले मरते है लेकिन फना होते नही,वो हकीकत में कभी हमसे जुदा होते नही”।साथ ही उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ के काफिले पर कायरतापूर्ण हमले की जितनी निंदा की जाय वो कम है।उन्होंने कहा कि शहीदों की श्रद्धांजलि तभी सफल मानी जायेगी की जब इस घटना में शामिल आतंकवादियों के साथ-साथ देश में छुपे गद्दारों को चुन-चुन सार्वजनिक रूप से एलान कर बीच चौक-चौराहों पर मौत के घाट उतारी जाएगी।