तरवारा बाजार में नहीं निकाली जाएगी मोहर्रम का अखाड़ा जुलूस

0
muharam akhra

शांति समिति की बैठक में लिया गया निर्णय

परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के जी.बी नगर तरवारा थाना में मुहर्रम को ले मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में मुहर्रम व बाजा व डीजे पर प्रतिबंध रखने की बात कही गई। साथ ही शारीरिक दूरी का पालन करते हुए घरों में ही मुहर्रम मनाने की सलाह दी गई। बताया किया कि प्रशासन के आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध् कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार जीबी नगर थाना में पचरुखी सीओ रामानंद सागर व थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में सीओ ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण मुहर्रम पर कोई जुलूस नहीं निकलेगी और न बैंड बाजा बजेगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

muharam juloos

कहीं भी भीड़ नहीं लगनी चाहिए। सभी लोग अपने-अपने घरों में शांति पूर्ण ढंग से शारीरिक दूरी का पालन करते हुए नेयाज-फतेया करेंगे। अगर कोई भी व्यक्ति सरकार के आदेश का उल्लंघन करता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस प्रशासन मुहर्रम को शांति पूर्ण संपन्न कराने के लिए कमर कस चुकी है। बैठक में अवर निरीक्षक पंकज कुमार, ध्रुव प्रसाद पूर्व सरपंच सत्येंद्र कुमार सिन्हा, अब्दुल करीम रिजवी, सरफुद्दीन अंसारी, शेख मोहम्मद, करीम कुरैशी, मो. इस्तेखार, इम्तियाज अहमद, अफरोज आलम, अहमद हुसैन, अब्दुल अजीज, अभिषेक सिंह, मुखिया असगर मियां आदि उपस्थित थे