- ऑर्केस्ट्रा में पिकअप वाहन से अपना साउंड बॉक्स बजाने का करता था काम
- पुलिस कर रही है अनुसंधान
परवेज़ अख्तर/सिवान:
मदारपुर बाजार स्थित एक मकान के तीन तल्ले पर लटका हुआ शव ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने बरामद किया। शव का शिनाख्त लकड़ी नबीगंज ओपी के बाजितपुर निवासी सुदामा सिंह के पुत्र मोहित कुमार सिंह (22 वर्ष) के रूप में हुई। उधर लटके हुए शव की सूचना पर इलाके में सनसनी फैल गई तथा तरह तरह के अटकलों का बाजार गर्म हो गए। बाद में अक्रोशित लोगों ने मलमलिया- महमदपुर एन एच 331 को लगभग 1:30 घंटों तक जाम रखा। सूचना पाकर पहुंचे प्रभारी कुंजबिहारी राय ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया तथा पंचनामा बनाकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सिवान सदर अस्पताल भेज दिया।घटना के बारे में बताया गया है कि लकड़ी नबीगंज ओपी के बाजितपुर निवासी सुदामा सिंह का पुत्र मोहित कुमार 22 वर्ष मदारपुर के ऑर्केस्ट्रा में पिकअप वाहन से अपना साउंड बॉक्स साटा पर ले जा कर बजाता था और शेष समय मे लखनौरा सब्जी मंडी में सब्जी पहुंचाने का काम करता था।
मृतक मोहित कुमार सिंह मंगलवार की रात 9 बजे खाना खाया था। उसके बाद एक-दो आदमी आकर उसके साथ उसके वाहन से मदारपुर चले गए।बुधवार की सुबह सूचना मिली कि किशुनपुरा के धीरेंद्र सिंह के मदारपुर स्थित किराए के मकान के तीन तल्ले पर उसका शव लटका हुआ है।स्वजन आकर शव का शिनाख्त किये।उसके बाद ओपी प्रभारी कुंजबिहारी राय को सूचना दी गई ।जब तक पुलिस आती की अक्रोशित लोगो ने एन एच 331 को जाम कर दिया।प्रभारी ने त्वरित कारवाई करने तथा न्याय दिलाने के आश्वासन पर जाम को हटवाया।उसके बाद हजारो की संख्या में लोग शव देखने के लिए जुट गए।प्रभारी ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बना पोस्टमार्टम में भेज दिया।