सीवान में अधिक से अधिक को मिले स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ, इसका करें प्रचार-प्रसार : सीएम

0

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाधान यात्रा के क्रम में रविवार को सीवान समाहरणालय सभागार में पदाधिकारियों के साथ जिला स्तरीय समीक्षात्मक बैठक की। इस दौरान जिले में विभिन्न विभागों द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जिले में संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। बैठक मेंं मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को अधिक से अधिक प्रचारित करें, ताकि इसका लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिल सके। कहा कि छात्रों को सरकार द्वारा मिलने वाली प्रोत्साहन राशि का भुगतान ससमय हो, इसका भी विशेष ध्यान रखना होगा। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजााति के शैक्षाणिक उत्थान के लिए आवासीय विद्यालय का निर्माण कराया जा रहा है और जिन विद्यालय का निर्माण कार्य अभी पूर्ण नहीं है, उसे जल्द से पूर्ण कराने का निर्देश दिया। धान अधिप्राप्ति का कार्य भी ठीक ढ़ंग से कराने का निर्देश दिया ताकि किसानों को किसी प्रकार की समस्या ना हो।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

डीएम ने योजनाओं की दी विस्तृत जानकारी :

समीक्षा बैठक के दौरान डीएम अमित कुमार पांडेय ने हर घर नल का जल, हर घर तक पक्की गली नालियां, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम, सात निश्चय 1 के तहत जिले में निर्माण किए जाने वाले भवनों की स्थिति, पालिटेक्निक संस्थानों में सेंटर आफ एक्सीलेंस की स्थापना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सेंटर आफ एक्सीलेंस की स्थापना,मत्स्य संसाधन का विकास,मुख्यमंत्री उद्यमी योजना,अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उत्थान के लिए आवासीय विद्यालय,मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति छात्रावास अनुदान योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।समीक्षात्मक बैठक में वित,वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी,जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा,राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री आलोक कुमार मेहता,अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान,विधान पार्षद, विधायकगण व पदाधिकारी उपस्थित थे।