MLC चुनाव…..NDA, RJD और कांग्रेस के बाद चिराग ने भी उम्मीदवारों का किया एलान

0

पटना: बिहार में स्थानीय निकाय प्राधिकार की 24 सीटों पर होने वाले MLC चुनाव को लेकर चिराग पासवान ने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. रविवार को LJP (रामविलास) ने 5 उम्मीदवारों की आधिकारिक रूप से घोषणा कर दी, जो चुनावी मैदान में नजर आएंगे. हालांकि अभी भी कई सीटों पर मामला फंसा है. जिसके कारण कैंडिडेट की घोषणा नहीं हो पाई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

रविवार को विधान परिषद के (स्थानीय प्राधिकार) चुनाव के लिए लोजपा (रामविलास) ने पांच उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रधान महासचिव मयंक मौली ने एमएलसी चुनाव के लिए 5 उम्मीदवारों की घोषणा की LJP (रामविलास) की पहली लिस्ट में 5 कैंडिडेट के नाम ही दिए गए हैं. बांकि उम्मीदवारों की घोषणा अभी नहीं की गई है।लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रधान महासचिव मयंक मौली की ओर से जारी की गई लिस्ट के मुताबिक गया, जहानाबाद और अरवल सीट से सतेंद्र शर्मा, नालंदा से नरेश प्रसाद सिंह, रोहतास-कैमूर से रविशंकर पासवान, दरभंगा से विपिन पाठक और सहरसा, मधेपुरा और सुपौल सीट से गंगा सागर कुमार उर्फ़ छत्री यादव को LJPR का प्रत्याशी बनाया गया है।

आपको बता दें कि बिहार में 24 सीटों के लिए विधान परिषद का चुनाव होना है. बताया जा रहा है कि अन्य सीटों के लिए चिराग की पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा पार्टी जल्द करेगी. मालूम हो कि विधान परिषद के चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया 9 मार्च से शुरू होगी. जबकि मतदान 4 अप्रैल को और मतगणना 7 अप्रैल को होनी है।