- कोविड संक्रमण से बचाव को लेकर किया जा रहा है वैक्सीनेशन
- कुल 17 लाख 03 हजार 369 ने लिया वैक्सीन का दूसरा डोज
- कोविड वैक्सीनेशन में सूबे में जिले का स्थान 32 वें स्थान पर है
- 10 कोविड-19 मरीज एक्टिव हैं इनदिनों जिले में
- 03 तरह की जांच में मरीजों की हो रही है पहचान
- 16 जनवरी 2021 से जिले में शुरू है वैक्सीनेशन
- 02:40 बजे दोपहर तक तीन हजार को दिया वैक्सीन
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में धीरे-धीरे वैक्सीनेशन को लेकर लाभार्थियों में रुचि कम होती जा रही है। लिहाजा सत्र स्थलों पर लाभार्थी पहले की अपेक्षा काफी कम संख्या में पहुंच रहे हैं। सबसे अधिक चिंता का विषय है कि दूसरे डोज का समय पूरा होने के बाद भी जिले के करीब तीन लाख से अधिक लाभार्थी वैक्सीनेशन से दूर हैं। यहीं कारण है कि जिले का नाम पूरे बिहार की रैंकिंग सूची में 32 वें स्थान पर है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में रविवार की शाम तक कुल 20 लाख 44 हजार 424 लाभार्थी वैक्सीन के दूसरे डोज के लिए योग्य पाए गए हैं। जबकि इनमें से अबतक करीब 17 लाख 03 हजार 369 लाभार्थी ही वैक्सीन का दूसरा डोज ले सके हैं। हालांकि वैक्सीनेशन अभी जारी है और कमोबेश लाभार्थी सत्र स्थलों पर पहुंचकर वैक्सीनेशन करा रहे हैं। सोमवार की दोपहर 02:40 बजे तक जिले के विभिन्न सत्र स्थलों पर कुल तीन हजार लाभार्थियों ने वैक्सीन का डोज लिया था। इसमें पहला, दूसरा व बूस्टर डोज लेने वाले सभी प्रकार के लाभार्थियों की संख्या शामिल है। गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिले में वैक्सीनेशन कार्य पिछले वर्ष 16 जनवरी से किया जा रहा है।
कई महीनों बाद सोमवार को जांच में नहीं मिला कोरोना का एक भी मरीज
वैश्विक महामारी कोविड-19 के तीसरे चरण में संक्रमण का प्रभाव धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। कई महीनों बाद सोमवार को पहली बार जांच के दौरान जिले में एक भी कोरोना का पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है। पॉजिटिव मरीजों का नहीं मिलना जिले के लिए सुखद है बावजूद इसके खतरा अभी पूरी तरह टला नहीं है। अब भी जिले में कोरोना के करीब 10 एक्टिव मरीज हैं। मिली जानकारी के अनुसार कोविड-19 के तीसरे चरण के दौरान 22 नवंबर को जिले में पहली बार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला था। जिसके बाद एक बार फिर जिले में तीसरे चरण का दस्तक आना माना गया था।
तीसरे चरण में कुल 961 पॉजिटिव मरीज मिले
सिविल सर्जन यदुवंश कुमार शर्मा ने बताया कि कोरोना के तीसरे चरण के दौरान 22 नवंबर 2021 से लेकर अबतक जांच में कुल 961 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। इनमें से अधिकाधिक संख्या में मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि कुछेक इलाजरत हैं। सुखद रहा कि जिले के एक भी पॉजिटिव मरीज की तीसरे चरण में मौत नहीं हुई है। गौरतलब है कि जिले में मरीजों की पहचान को लेकर एंटीजन किट, ट्रूनेट मशीन व आरटीपीसीआर जांच की जा रही है।