परवेज़ अख्तर/सीवान:- शहर के इस्लामिया नगर मोहल्ले में लाइन विस्तार कर रहे ठेकेदार व उसके कर्मियों सोमवार को बंधक बनाया लिया गया। इससे इस्लामिया नगर समेत ग्रामीण फीडर के छाता, छपिया, महुअल, जुड़कन, मड़कन, प्रतापपुर, सलेनेपुर समेत कई गांवों में करीब पन्द्रह घंटे बिजली गुल रही। इस्लामिया नगर और उसके आसपास के मोहल्ले में ग्रामीण क्षेत्र से बिजली सप्लाई होती है। इससे वहां काफी कम बिजली मिलती थी। इस संबंध में मोहल्लेवासियों में बिजली कम्पनी में आवेदन देकर शहरी फीडर से बिजली आपूर्ति की मांग की थी। बिजली कम्पनी के निर्देश पर ठेकेदार सोमवार को इस्लामिया नगर मोहल्ले में लाइन विस्तार का काम कर रहा था। स्थानीय लोग ने 11 वोल्ट को केबल के माध्यम से ले जाने और इसको शहरी क्षेत्र तक ही सीमित रखने की मांग कर रहे थे। ऐसा नहीं करने पर नाराज मोहल्लेवासियों ने ठेकेदार और उसके कर्मियों को बंधक बना लिया। साथ ही स्थानीय लोगों ने लगाए गए पोल को क्षतिग्रस्त कर दिया। काफी मशक्कत के बाद सोमवार की देर रात स्थानीय पुलिस के हस्तक्षेप के बाद ठेकेदार और उसके कर्मियों को मुक्त कराया गया। मंगलवार को कार्यपालक विद्युत अभियंता अंकित कुमार के निर्देश पर जेई शशिभूषण के नेतृत्व में बिजली कर्मियों के अथक प्रयास के बाद लाइन को चालू कराया गया। अभी वहां ग्रामीण क्षेत्र से बिजली मिल रही है। इस संबंध में पूछने पर प्रोजेक्ट के जेई संजू राज सिंह ने बताया कि इस्लामिया नगर में निर्माण कार्य करा रहे लोगों को मारपीट कर बंधक बना लिया गया था। वहीं प्रोजेक्ट के कार्यपालक विद्युत अभियंता अजय कुमार साहा ने बताया कि इस्लामिया नगर में कम्पनी के निर्देश पर काम चल रहा था। वहां पर कुछ असामाजिक तत्व अपने हिसाब से कार्य कराना चाहते थे। जो कि नियमानुसार नहीं था। मना करने पर ठेकेदार के साथ मारपीट की गई और उन्हें बंधक बना लिया गया। थाने को सूचना देने के बावजूद उचित सहयोग नहीं मिला। इस मामले की जानकारी एसपी को दी जाएगी। फिलहाल काम बंद है। इस मामले में एफआईआर दर्ज करानी की प्रक्रिया चल रही है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
सीवान में बिजली कंपनी के ठेकेदार को बनाया बंधक
विज्ञापन