सिवान में बियर के साथ मां बेटा गिरफ्तार, अन्य जगहों पर भी छापेमारी

0
sharab giaftar

परवेज़ अख्तर/सीवान:
उत्पाद विभाग की टीम ने नौतन थाना क्षेत्र के बंका मोड़ स्थित चेकपोस्ट पर मंगलवार की सुबह शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाकर भारी मात्रा में बियर के साथ मां बेटे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने महिला शराब कारोबारी की बाइक जप्त कर लिया। इस संबंध में अधीक्षक प्रियरंजन ने बताया कि महिला अपने बेटे के साथ यूपी से भारी मात्रा में शराब लेकर नौतन के रास्ते हसनपुरा आ रही थी। इसकी सूचना के बाद टीम गठित कर इंस्पेक्टर जनार्दन प्रसाद व अरविंद कुमार सिंह के संयुक्त नेतृत्व में छापेमारी की गयी।बाइक की सघन तलाशी के दौरान 60 बोतल बीयर बरामद किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने बताया कि महिला लंबे समय से अपने बेटे को साथ में लेकर यूपी से शराब की तस्करी करती थी।महिला शराब कारोबारी हसनपुरा थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव निवासी श्रीमती देवी तथा उसका पुत्र मदन कुमार है।उधर सोमवार की देर रात शराब बेचने की सूचना के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने लहेजी गांव में छापेमारी कर 32 लीटर देसी चूलाई की शराब के साथ एक महिला शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार महिला लहेजी गांव निवासी मंजू देवी है। मौके पर एसआई उमेशचंद्र राय अजीत कुमार अरविंद कुमार सिंह सुमेधा कुमारी उत्पाद एवं सैफ के जवान थे।