परवेज़ अख्तर/सिवान:
विधानसभा चुनाव को ले दारौंदा प्रखंड के दो पंचायत के दो विद्यालयों में 9 केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र घोषित किया गया है। इस संबंध में सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि दारौंदा प्रखंड के अपग्रेड उच्च विद्यालय कचहरी जलालपुर में पूरे प्रखंड में एक ही भवन में 6 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिन्हें आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है, जबकि दूसरे कोड़ारी खुर्द में दूसरा आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है। उन्होंने बताया कि जलालपुर कचहरी अपग्रेड उच्च विद्यालय के मतदान केंद्र संख्या 298, 298 (क), 299, 300 एवं 301, 301 क है, जबकि कोड़ारी खुर्द के केटी भरौली बूथ संख्या 275, कोड़ारी खुर्द के बूथ संख्या 277 ए्वं प्राथमिक विद्यालय कोड़ारी खुर्द के बूथ संख्या 278 को आदर्श मतदान केंद्र बनाने का प्रस्ताव जिला में अनुमोदन के लिए भेजा गया है।
दारौंदा के आदर्श मतदान केंद्र को ले भेजा गया प्रस्ताव
विज्ञापन