परवेज अख्तर/सिवान : शहर के डॉ. बीआर अंबेडकर सामुदायिक भवन में सोमवार को एससी, एसटी, ओबीसी संयुक्त संघर्ष मोर्चा की समीक्षात्मक बैठक विनोद कुमार राम की अध्यक्षता में हुई। संचालन संयुक्त सचिव योगेंद्र बैठा ने किया। समीक्षा बैठक में सामूहिक रूप से 6 सितंबर को रघुनाथपुर मेंबाबा साहेब डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ करने वालों के विरुद्ध प्रखंड एवं जिला प्रशासन द्वारा कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने की घटना की भर्त्सना की गई। भारतीय बौद्ध महासभा बिहार के प्रदेश अध्यक्ष राजदेव बौद्ध ने कहा कि जब तक आंबेडकर की प्रतिमा को अपमानित करने वाले दंडित नहीं हो जाते, तब तक बहुजन मूवमेंट चलता ही रहेगा। विनोद कुमार राम ने कहा कि संविधान तथा आरक्षण के विरोध करने वाले देश के दुश्मन हैं। द्वारिका प्रसाद राम ने कहा कि संविधान की रक्षा करना सभी भारतीयों का परम कर्तव्य है। रामसागर पासवान ने कहा कि आरक्षण कोई भीख नहीं है, वो बहुजन समाज का प्रतिनिधित्व है। बैठक को उपाध्यक्ष मंगल कुमार साह, दीपक सम्राट ने भी संबोधित किया। बैठक में आगामी 6 दिसंबर को डॉ. अंबेडकर साहेब की पुण्यतिथि को बाबा साहेब डॉ. बीआर अंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस समारोह समिति सिवान के बैनर तले मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में रत्नेश कुमार, सोनू देव, नीरज, रवि,संयोग्य कुमार, कामेश्वर राम, भरत राम, चंदन चौधरी, विजय कुमार पासी,ओमप्रकाश राम, गजेंद्र बौद्ध, संजीत कुमार चौधरी, सुनील कुमार, राज कुमार द्रविण, बसंत नारायण राम, दिलीप कुमार पंडित, इरफान अली, जाकिर खान, इरशाद, नौशाद, राजेश, राजशरण, रामकृपाल राम, पारस राम, उदय मांझी आदि उपस्थित थे।
आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई होने तक चलता रहेगा आंदोलन
विज्ञापन
this ,doctors aid is irritating, should be small, or in corner
Comments are closed.