परवेज अख्तर/सिवान: जंक्शन पर करोड़ों रुपये की लागत से बन कर तैयार स्वचालित सीढ़ी (एस्क्लेटर) का उद्धाटन रविवार को सांसद ओमप्रकाश यादव व जदयू विधायक श्याम बहादुर ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान उन्होंने कहाकि जंक्शन पर एस्क्लेटर की जरूरत थी। इसके चालू होने से बुजुर्ग सहित अन्य यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। अब सामान लेकर चढ़ने और उतरने में भी जंक्शन पर यात्रियों को आसानी होगी। पहले एक नंबर से दो नंबर और तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर जाने में काफी परेशानी का सामना करते हुए फुट ओवर ब्रिज के रास्ते ही आना जाना करना पड़ता था, लेकिन अब इससे राहत मिलेगी। वहीं सांसद ने कहाकि लिफ्ट की सेवा की भी शुरुआत अगले दो महीने में हो जाएगी। बता दें कि पिछले कई सालों से जंक्शन पर एस्क्लेटर का कार्य चल रहा था। इसके बनने के बाद ट्रायल किया गया। ट्रायल के बाद उद्धाटन के लिए रेल राज्य मंत्री के नाम की चर्चा थी लेकिन बाद में इसे सांसद द्वारा ही उद्धाटन कर दिया गया। केंद्र सरकार नारा है कि सबका साथ सबका विकास और इसी क्रम में रेलवे में भी विकास किया जा रहा है। वहीं एमएलसी के यात्रा के बारे में पूछा गया तो सासंद ने कहा कि सभी जाति के लोग एक साथ मिलकर रहा रहे है किसी को अब कोई दिक्कत नहीं है पहले अपराध होते थे अब नहीं इस यात्रा का कोई फायद नहीं है। आज जो अपराध कर रहा है उसे जेल जाना पड़ता रहा है। विधायक शयाम बहादुर ने कहा कि प्रधान मंत्री, मुख्यमंत्री और सासंद ने सिवान के बहुत दिनों से अधूरे पड़े सपने को पूरा करने काम किया है। मौके पर स्टेशन अधीक्षक सुरेश चंद्र गिरि, आरपीएफ प्रभारी अजय कुमार सिंह, सीएचआई कमलेश सिंह, जीआरपी,सहित भाजपा कार्यकर्ताओं में सुधीर जायसवाल, अभिमन्यु सिंह, सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
सांसद ने किया जंक्शन पर बने एस्केलेटर का उद्घाटन
विज्ञापन