परवेज अख्तर/सिवान : मैरवा के गुठनी मोड़ के निकट रविवार को नए सब्जी मंडी का उद्घाटन फीता काटकर सिवान सांसद कविता सिंह ने किया। बाद में सब्जी व्यवसायियों को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार कृत संकल्पित है। इस दिशा में सरकार ने नए कानून बनाए है यह पूरी तरह किसानों के हित में है। उन्होंने कहा कि सब्जी मंडी सब्जी की खरीद-फरोख्त के लिए बेहतर और बड़ा माध्यम साबित होगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस सब्जी मंडी में किसानों सब्जी व्यापारियों और ग्राहकों की सुविधा का ख्याल रखा गया है।
बाबा हरिराम न्यू सब्जी मंडी के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय हिन्दू युवा वाहनी के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष सह जदयू नेता अजय कुमार सिंह ने कहा कि पुरातन समय से ही मैरवा व्यवसाय के क्षेत्र में आगे है तथा यहां के व्यवसायी वर्ग अपनी मेहनत पर विश्वास करता है। मौके पर विजय प्रताप शाही उर्फ मंटू शाही, कमलेश पांडेय, मुन्ना तुरहा, विधान पार्षद डॉ. वीरेंद्र नारायण यादव, पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, विजय प्रताप उर्फ मंटू शाही, एएन कॉलेज पटना के प्राचार्य शशि प्रताप शाही, विनय शाही, त्रिभुवन शाही, दीपक शाही, सिवान नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष अनुराधा गुप्ता, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार तिवारी, मनोज कुमार सिंह, कुमार गौरव उर्फ बंटी सिंह, विनोद श्रीवास्तव, रमाकांत पाठक, पूर्व मुखिया रामेश्वर सिंह आदि उपस्थित थे।