परवेज अख्तर/सिवान :-महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने शुक्रवार को रेल बजट पर चर्चा के दौरान रेल मंत्री से क्षेत्र में रेलवे से संबंधित कई मामलों को उठाया। सासंद ने महाराजगंज से मशरख तक निर्मित नई रेलवे लाइन पर चलने वाली दारौंदा-मशरख पैसेंजर को दो फेरा में दारौदा एवं सिवान तक चलाने की मांग की। साथ ही सिवान जंक्शन से दारौंदा, महाराजगंज एवं मशरख होते हुए पटना तक एक नई इंटरसिटी या डीएमयू का परिचालन कराने की मांग की। इनके अलावा महाराजगंज रेलवे स्टेशन से मशरख तक विगत वर्ष निर्मित नई रेल लाइन पर आरओबी तथा एप्रोच रोड, स्टेशनों के निर्माण सहित अन्य चल रहे कार्यों को शीघ्र पूरा करने, एकमा स्टेशन को ग्रेड ए का स्टेशन घोषित करते हुए उस अनुसार उसका विकास करने, छपरा,सिवान एवं गोरखपुर होते हुए नई दिल्ली तक प्रति दिन नई राजधानी ट्रेन का परिचालन कराने, एक नई रेल लाइन लोकनायक जयप्रकाश की जन्मस्थली से जलालपुर, बनियापुर, भगवानपुर, मलमलिया होते हुए महात्मा गांधी की कर्म भूमि चंपारण के मोतिहारी तक बनाने,महाराजगंज रेलवे स्टेशन एवं चैनवा रेलवे स्टेशन पर रेलवे की खाली पड़ी जमीन में रैंक प्वाइंट बनाने की मांग उठाई।
सांसद ने लोस में रेलवे से संबंधित कई मामले उठाए
विज्ञापन