इफ्तार कराने का बहुत सवाब है : मुफ्ती इश्तेयाक

0

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार स्थित सिवान रोड में शुक्रवार की संध्या अब्दुल रजाक मार्केट परिसर में समाजसेवी मो. फिरोज खान के नेतृत्व में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ों रोजेदारों ने शिरकत किया। इस मौके पर मौजूद मुफ्ती इश्तेयाक रजा कादरी ने कहा कि रमजान के महीने में रोजेदारों को इफ्तार कराने का सवाब बहुत है। इस मौके पर मौलाना हामिद रजा, अब्दुलम हमीद खान, इमाम हुसैन, अरमान बाबू, मरगुब सईद, बाबू हसन अंसारी, डॉ. मुज्जम खान, अख्तर परवेज, डॉ. एचएन प्रसाद, इमामुद्दीन, बाबू हुसैन समेत काफी संख्या में रोजेदार शामिल थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali