परवेज अख्तर/सिवान : सिवान के दारौंदा थाना क्षेत्र के राजकीय सर्वोदय मध्य विद्यालय रामगढ़ा परिसर में मंगलवार की रात एक साधु की धारदार हथियार से वार कर कुछ अपराधियों ने निर्मम हत्या कर दी। अपराधियों ने साधु के शरीर पर कई वार किए थे। घटना के बाद अपराधियों ने विद्यालय के जिस कमरे में साधु की हत्या की थी, वहां से शव को निकाल कर स्कूल के मैदान में रख दिया था। जिससे स्कूल परिसर में काफी मात्रा में खून पसरा हुआ था। घटना की जानकारी बुधवार की सुबह लोगों को उस समय हुई जब वे टहलने के लिए बाहर निकले थे। जब साधु के शव पर ग्रामीणों की नहर पड़ी तो सभी हतप्रभ रह गए। मृत साधु की शिनाख्त देर शाम तक नहीं हो सकी थी। इधर हत्या की सूचना मिलते ही महाराजगंज डीएसपी, दारौंदा थानाध्यक्ष, महाराजगंज थानाध्यक्ष काफी संख्या में दलबल के साथ पहुंचे थे। पुलिस ने साधु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने शव के पास से 7930 रुपये नकद, महिला के अंतवस्त्र, एक सिम कार्ड का खोखा, और एक छोटी सी चाकू को बरामद किया है। मामले में पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध देर शाम प्राथमिकी दर्ज की है। वहीं दूसरी तरफ घटना स्थल से तीन से चार किलोमीटर की दूरी पर पटेढ़ी में चल रहे महायज्ञ में आए साधुओं ने मौके पर पहुंच कर जानकारी ली। साधुओं ने बताया कि जिसकी हत्या हुई है उन्हें मंगलवार की सुबह यज्ञ स्थल पर देखा गया था, लेकिन दोपहर बाद से ये लापता थे। साधुओं ने भी मृतक की शिनाख्त नहीं की। वहीं स्कूल में पढ़ाई के लिए आए बच्चों को दूसरे कमरे में शिफ्ट कर वर्ग संचालन किया गया। घटना के बाद से क्षेत्र में भय का माहौल कायम है और तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।
धारदार हथियार से साधु की हत्या
विज्ञापन