सोमवार की सुबह से ही घर से था गायब, घटना को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रहे हैं लोग
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में आपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को एमएच नगर थाना क्षेत्र के पुरैना बालमडीह चंवर में एक युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिए जाने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई। मृतक की पहचान पुरैना निवासी तेगा यादव के पुत्र पंकज कुमार यादव के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि पंकज कुमार सोमवार की सुबह करीब 10 बजे से घर से गायब था। जब वह देर शाम तक घर नहीं लौटा तो स्वजन उसकी खोजबीन शुरू कर दिए। मंगलवार की सुबह जब ग्रामीण पुरैना बालडीह चंवर की ओर गए तो पेड़ से एक शव लटकता दिखाई दिया।
इसकी सूचना उनलोगों ने ग्रामीणों को दी। पास जाकर देखा तो वह पंकज कुमार ही था। घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने घटना की सूचना मृतक के स्वजनों एवं स्थानीय थाने को दी। सूचना मिलते ही स्वजन घटनास्थल पर पहुंचकर दहाड़ मारकर रोने लगे। मृतक दो भाइयों में छोटा था तथा अविवाहित था।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली तथा आगे की कार्रवाई में जुट गई। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। आवेदन मिलने के बाद अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।