परवेज अख्तर/सिवान : जिले के आंदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय अर्कपुर पोखरा के पास गुरुवार को मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर डीएम के कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी,लेकिन जब ग्रामीणों ने सुना कि कार्यक्रम में डीएम नहीं आ रहीं हैं तो सभी महिला एवं पुरुष मायूस होकर अपने-अपने घर लौटने लगे,लेकिन ग्रामीणों की मायूसी को देखते हुए संगीत मंडली ने अपने संगीत, कविता,दोहा सहित अन्य कला को प्रस्तुत कर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया। संगीत मंडली लगातार तीन घंटे तक कार्यक्रम प्रस्तुत की।बता दें कि डीएम का कार्यक्रम खासकर अर्कपुर पंचायत के मतदान केंद्र 233, 234, 235 एवं सदलपुर गांव के मतदान केंद्र 237 पर मतदाताओं का वोट प्रतिशत कम होने के कारण जागरूकता को लेनिर्धारित था। कार्यक्रम की अध्यक्षता अर्कपुर की मुखिया इना बैठा ने की।मौके पर बीडीओ सुलेखा कुमारी, सीओ रामेश्वर राम,बीईओ ज्ञासुदीन अंसारी, बीएओ अशोक सिंह, असांव थानाध्यक्ष खुर्शीद आलम,रघुनाथपुर थानाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार, आंदर कैप्टन शहनवाज, बीआरपी गणेश राम, शिक्षक राममनोहर पाठक, कमाल, जयप्रकाश ठाकुर,अमरनाथ यादव, संजय बैठा संगीत मंडली की लीडर रागिनी सिंह, रंजीत दुबे, गौरीशंकर साह, विनय सिंह, त्रिलोकी राम सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
संगीत मंडली ने किया मतदाताओं को जागरूक
विज्ञापन