सड़क हादसे में मुजफ्फरपुर SP के इकलौते बेटे की मौत, अर्घ्य देने के लिए आ रहा था पटना

0

परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ: बिहार के हाजीपुर में सुबह-सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें मुजफ्फरपुर सिटी एसपी राजेश कुमार के इकलौते बेटे की मौत हो गई. जानकारी अनुसार एसपी राजेश कुमार के बेटे राजवीर शेखर अपने एक दोस्त अंगद के साथ अहले सुबह अपनी कार से मुजफ्फरपुर से पटना जा रहे थे. बताया जाता है कि वे छठ पूजा में शामिल होने मुजफ्फरपुर से पटना के अशोकनगर स्थित आवास के लिए निकले थे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कार पर से खो गया नियंत्रण

इसी दौरान सुबह के करीब 4:00 बजे हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-22 पर दौलतपुर देवरिया के पास राजवीर की कार एनएच से सटे एक तालाब में पलट गई. इस हादसे में राजवीर की मौके पर मौत हो गई. जबकि उसके साथ जा रहे उसके दोस्त को गंभीर चोट आई है. हादसे के बारे में बताया गया कि कार सिटी एसपी का बेटा राजवीर खुद ड्राइव कर रहा था. एनएच पर अचानक राजवीर का कार से संतुलन खो गया, जिसके बाद कार एनएच को छोड़ तालाब में जा घुसी.

कई रिश्तेदार सदर अस्पताल पहुंचे

हादसे के बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को तालाब से निकाला और शव को अस्पताल पहुंचाया. घटना की जानकारी मिलने के बाद वैशाली के एसपी मनीष सहित पुलिस अधिकारियों की टीम अस्पताल पहुंची. मुजफ्फरपुर से भी पुलिस अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची. हादसे की खबर सिटी एसपी के घर वालों को भी दी गई, जिसके बाद कई रिश्तेदार सदर अस्पताल पहुंचे.

बता दें कि मृतक राजवीर शेखर मुजफ्फरपुर सिटी एसपी राजेश कुमार के इकलौते इकलौते बेटे थे. दो बहनों के साथ 17 साल का राजवीर मुज्जफ्फरपुर सिटी एसपी राजेश कुमार के एकमात्र पुत्र थे.