परवेज अख्तर/सिवान:
दरौली मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक सात निश्चय योजना के अंतर्गत हर घर शुद्ध पीने का पानी पहुंचाने की योजना स्थानीय प्रशासन एवं ठेकेदारों के कारण अनियमितता की शिकार हैं. औसतन 10 लाख रुपये की राशि प्रत्येक वार्ड में इस योजना को पूर्ण कराने के लिए स्वीकृत है. योजना का समय समाप्ति की ओर है पर आज भी पूर्ण रूप से कार्यरत नहीं है. इसमें लापरवाही बरती गई है और ठेकेदारों की मनमानी है. इस योजना में ठेकेदारों और पदाधिकारियो की सांठगांठ इसके कार्य को देखने से पहली नजर में दिख जा रही है. पूरे प्रखंड में कहीं भी मानक को पूरा नहीं किया गया है.
वार्ड सदस्यों के मुताबिक तीन फीट की जगह एक से डेढ़ फीट तक ही नीचे सप्लाई वाला पाइप बिछाया गया है. पितल की जगह प्लास्टिक का लगया गया है .घटिया पाईप का उपयोग किया गया है. जिस घर में कनेक्शन दिया गया है ढलाई नहीं हुई है. तमाम कमियां हैं. कई वार्ड सदस्यों ने बताया कि कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया है नल जल योजना. वहीं कृष्णापाली पंचायत के ग्रामीण शर्मा यादव का कहना है कि जांच के नाम पर केवल कोरम पूरा होता है. उसने इसकी जांच बाहरी जिले के इंजीनियर से कराने की मांग भी उठाई.