ग्रामीणों में महामारी फैलने की आशंका
ग्रामीणों ने दिया डीएम व कई प्रशासनिक पदाधिकारी को आवेदन
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के बड़हरिया प्रखंड के परसवा टोला गाँव के बीचो -बीच व मस्जिद के बगल में संचालित पोल्ट्री फार्म से उठ रहे बदबू से ग्रामीणों के साथ-साथ नमाजीओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो दूसरी तरफ पोल्ट्री फार्म से निकल रहे दुर्गन्ध से ग्रामीणों में महामारी फैलने की आशंका जताई है। उक्त पोल्ट्री फार्म गाँव के बीचो-बीच में है। उधर स्थानीय जनप्रतिनिधि से बार-बार ग्रामीणों द्वारा शिकायत की परन्तु उनके द्वारा अनदेखी करने पर हार-थाक के ग्रामीण आमिर हुसैन के नेतृत्व में डीएम रंजीता मिश्रा के जनता दरबार में ग्रामीणों ने एक आवेदन देकर ज्वलंत समस्या की निदान की माँग की है। दिए गए आवेदन में ग्रामीणों ने साफ-साफ यह आशंका व्यक्त की है की पोल्ट्री फार्म से उठ रहे बदबू से महामारी फैलने की आशंका है। ग्रामीण में मो.मेराज,नायाब हुसैन, जिशान अली,सईद अनवर,फैजल अली,शौकत अली,राजा अली,मो.शमीर अली,आदि ने बताया की सबसे ज्यादा कठिनाई उस समय होती है की जब हम सभी गाँव के मस्जिद में नमाज अदा करने को जाते है। ग्रामीणों का कहना है की नमाज अदा करते समय पोल्ट्री फार्म के उठ रहे बदबू से दम घुंटने लगता है।जिसके चलते गाँव के कई लोग दूसरे मस्जिद में नमाज अदा करने जाते है।बतादें की पोल्ट्री फार्म व मस्जिद एकदम सटे हुए है और बगल में सार्वजनिक कब्रिस्तान भी है।आवेदनकर्ता आमिर हुसैन ने बताया की हम सभी ग्रामीण जनता कई बार स्थानीय सीओ ,थाना , पीएचसी प्रभारी ,सीएस,एसडीओ सदर आदि को कई बार लिखित आवेदन दिए परन्तु उपरोक्त पदाधिकारियों द्वारा कोई ठोस पहल तक नही किया गया।बाद में हार थाक के एक लिखित आवेदन डीएम को सौंपी गई।बहरहाल चाहे जो उक्त पोल्ट्री फार्म को लेकर गांव में बदसे बत्तर स्थिति देखने को मिल रही है।ग्रामीण बहुत ही परेसानी के आलम में है।ग्रामीण आमिर हुसैन ने बताया की प्रशासन द्वारा अगर इसका कोई निदान नही निकाला तो हम सभी ग्रामीण जनता एकजुट होकर रोड़ पर उतर कर जोरदार धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे तथा गाँव के समीप बड़हरिया-तरवारा मुख्य मार्ग को जाम कर जोरदार आंदोलन करेगें जिसकी सारी जवाबदेही प्रखंड प्रसाशन की होगी क्योकि हम सभी ग्रामीण जनता प्रखंड व थाना का चक्कर लगाते – लगाते थक हार गए है।इसके बावजूद कोई कारवाई नही की गई।