परवेज अख्तर/सिवान :- सोमवार को नगर परिषद कार्यालय के मुख्य द्वार पर सैनिटाइजर टर्नल का उद्घाटन किया गया. इस दौरान नगर सभापति सिंधु देवी, कार्यपालक पदाधिकारी बसंत कुमार और भाजपा नेता धनंजय सिंह द्वारा टनल का फीता काटकर उद्घाटन किया गया. इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी बसंत कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नगर परिषद् कार्यालय कर्मीयों एवं सफाई कर्मीयों के को सेनेटईज करने के लिए 96 हजार की लागत से दो अलग-अलग सेनेटाईजिंग टनल लगाया गया है. जिससे वह कहीं से भी कार्यालय में प्रवेश करेंगे तो उनके पूरे शरीर को या मशीन सैनिटाइज कर देगी. यह फूली ऑटोमेटिक है.
वहीं सभापति सिंह सिंधु सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी के बढते प्रकोप को देखते हुए इस टनल को लगाया गया हैं. इससे होकर जाने वाले लोगों के शरीर सहित पूरे कपड़े के बाहरी सतह को विषाणु मुक्त किया जा सकेगा. साथ ही वहीं तैनात कर्मचारी द्वारा आने जाने वाले लोगों का थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी. जिससे कोरोना के मुख्य लक्षण बुखार की भी जांच कि व्यवस्था है. इसके साथ साथ इसमें फायर एक्सटिंग्विशर भी लगा हुआ है. इसका निर्माण कार्य डॉ अंकित जायसवाल एवं उनके टीम सीए पवन जायसवाल, अनुराग विश्वकर्मा एवं प्रशांत सिंह के द्वारा किया गया है.