परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा प्रखंड के दस स्कूलों में शुक्रवार को भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय सर्वेक्षण की परीक्षा ली गयी। यह परीक्षा बीईओ डॉ. राजकुमारी के नेतृत्व में ली गयी। हसनपुरा के महावीर गोस्वामी कन्या उच्च विद्यालय में उर्दू व हिंदी दोनों विषयों की परीक्षा ली गई। दसवें वर्ग में कुल 253 छात्राओं में सर्वेक्षण की परीक्षा में 60 प्रतिभागी शामिल हुए। जिसमें 30 उर्दू व 30 हिंदी के छात्राओं ने यह परीक्षा दी। इसका संचालन ऑब्जर्वर विजय कुमार गुप्ता, फिल्ड ऑफ़िसर मिकी कुमारी, प्रह्लाद राम के अलावा हेडमास्टर राज मंगल सिंह, वरीय शिक्षक सरवर इमाम, नाजिस खुर्शीद, रौशनी कुमारी सिंह, राजेश कुमार कुशवाहा, शौकत अली, अनारूलहक व दिनेश्वर प्रसाद ने किया।
वहीं हाई स्कूल डीबी पकड़ी में सुशील कुमार पंडित के नेतृत्व में 30 प्रतिभागी, चन्द्र वदन हाई स्कूल धनवती में कामाख्या नारायण पाठक के नेतृत्व में 30 प्रतिभागी, गोल्डन इंग्लिश स्कूल में राजेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में वर्ग 5 के 30 व वर्ग 8 के 30 प्रतिभागी, सेंट्रल हॉली क्रॉस स्कूल पियाउर में जितेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में 21 प्रतिभागी, आइडियल पब्लिक स्कूल में संजीव कुमार प्रसाद के नेतृत्व में 30 प्रतिभागी, सहुली पब्लिक हाई स्कूल में उमेश कुमार सिंह के नेतृत्व में 30 प्रतिभागी, श्री कृष्णा ओझा गर्ल्स हाई स्कूल में कुमार सौरभ के नेतृत्व में 30 प्रतिभागी, उत्क्रमित हाई स्कूल हरपुरकोटवा में धर्मेंद्र यादव के नेतृत्व में 16 प्रतिभागी व उत्क्रमित हाई स्कूल निजामपुर उर्दू में मोहम्मद निजामुद्दीन के नेतृत्व में वर्ग 3 के 10 बच्चों ने परीक्षा दी। यह परीक्षा सुबह 8 बजे से ली गयी। मौके पर सभी स्कूलों के हेडमास्टर, शिक्षक व बच्चे मौजूद थे।