परवेज अख्तर/सिवान : सिवान के रामराज मोड़ स्थित सरफ़राज़ इंग्लिश क्लॉसेज के तत्वाधान में कैरियर गाइडेंस वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें शहर के सैकड़ो छात्र- छात्राओं ने हिस्सा लिया कैरियर गाइडेंस और मोटिवेशन के लिए शहर के विभिन्न कोचिंग के शिक्षको को बुलाया गया तथा इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रिय स्तर पर अपनी पहचान बनाने वाली मत्सोगीडो मार्शल आर्ट और एथलेटिक्स की खिलाड़ी एवं राष्ट्रीय कोच पूजा कुमारी को सरफ़राज़ इंग्लिश क्लासेज़ के डायरेक्टर बाबा सरफ़राज़ ने कोचिंग की छात्रा इक़रा, इफरा, कंचन, फरज़ाना, ज़ीनत, शबनम,रुकसाना द्वारा सामुहिक रूप से शॉल, डायरी और स्मृतिचिंन्ह दे कर सम्मानित किया।
बाबा सरफराज ने छात्र-छात्राओं को बताया कि कैसे सरफ़राज़ क्लासेज की पूर्व छात्रा पूजा कुमारी ने अपनी मेहनत और लगन के बल पर पचलखी जैसे छोटे से गांव से निकल कर बिना किसी आर्थिक सहायता के राज्य और राष्ट्रिय स्तर तक अपनी पहचान बनाई है जो हम सब के लिए और हमारे शहर के लिए गर्व की बात है । बाबा सरफ़राज़ ने बताया कि बहुत जल्द सरफ़राज़ क्लासेज की छात्राओं को निःशुल्क आत्मरक्षा की कला सिखाई जायेगी , जिससे छात्राएं सबल बन सके और निर्भय हो कर ज़माने के साथ कदम से कदम मिला कर चल सकें । मार्गदर्शन हेतु शिक्षक प्रमोद सर, उफ़क़ सर, बाबर सर ने कैरियर गाइडेंस और बिल्डअप के लिए तकनीक के जरिये सफलता प्राप्त करने हेतु अपने अपने विचार व्यक्त किये और बहुत से छात्र-छात्रोंओ ने कैरियर के बारे उपस्थित मार्गदर्शकों से सवाल ज़वाब किये, सेमिनार का समापन बाबा सरफ़राज़ ने धन्यवाद ज्ञापन से किया ।