नौतन: छानबीन करने गई पुलिस पर हमला, बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी

0
  • हमले में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है
  • बदसलूकी करते हुए वर्दी उतरवाने की धमकी दी

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नौतन थाना क्षेत्र के मठिया टोला गांव में महिला द्वारा थाने में दिए गए आवेदन पर जांच करने गई पुलिस पर दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा हमला कर दिया गया। हालांकि हमले में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। मिली जानकारी के अनुसार मठिया गांव निवासी बृजकिशोर भगत की पत्नी आरती देवी द्वारा थाने में आवेदन देकर अपने ही गांव के कुछ लोगों को आरोपित किया गया था। आवेदन की जांच करने पहुंचे एसआई राकेश कुमार सिंह के पुलिस दल पर आरोपितों द्वारा हमला कर दिया गया। पुलिस दल के साथ राकेश कुमार सिंह मामले की जांच करने वहां पहुंचे तभी आरोपितों द्वारा आवेदन देने वाली महिला आरती देवी के साथ गाली-गलौज किया जाने लगा। पुलिस द्वारा इसका विरोध करते हुए आरोपितों को गाली-गलौज करने से मना किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसपर अभयानंद भगत, धर्मेंद्र भगत व कांति देवी द्वारा पुलिस पर हमला कर दिया गया। अभयानंद व धर्मेंद्र भगत हाथ में लाठी डंडा और कांति देवी अपने हाथ में धारदार हथियार लेकर पुलिस की तरफ बढ़ ही रही थी कि इसी बीच अभयानंद की पुत्री रागिनी कुमारी ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। इतना ही नहीं उनलोगों द्वारा पुलिस के साथ बदसलूकी करते हुए पुलिस की वर्दी उतरवाने व गाड़ी फूंकने तक की धमकी दी गई। इस घटना को लेकर एसआई राकेश कुमार सिंह द्वारा दो महिला सहित दो लोगों को आरोपित करते हुए नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि सरकारी काम में बाधा डालने व पुलिस पर हमला करने का मामला दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।