परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नौतन प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने विधायक अमरजीत कुशवाहा के नेतृत्व में बाजार में मार्च निकाल थाना पहुंच विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान विधायक ने अपनी आठ सूत्री मांगों के तहत प्रखंड, अंचल व थाने के कर्मियों को सुधरने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि सभी विभाग के कर्मी सुधर जाएं, अन्यथा भाकपा माले बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होगी। उन्होंने कहा कि पार्टी मूल सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं करेगी। पार्टी का काम है जनता की आवाज उठा उसकी समस्या को समाधान करना।
उन्होंने कहा कि भले ही सरकार बदल गई है, लेकिन आज भी वहीं लोग प्रशासन शासन में बैठे हुए हैं जो पहले से मौजूद है। जनता की बातों का जो भी पदाधिकारी अवहेलना करेगा भाकपा माले कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि बड़हरिया में भाजपा के नेता व कार्यकर्ता सांप्रदायिक रंग देकर माहौल बिगाड़ना चाहते हैं। इसको लेकर पार्टी दो अक्टूबर को सिवान से बड़हरिया तक मार्च करेगी ताकि जिले में आपसी सद्भावना बनी रहे। इस मौके पूर्व जिला पार्षद सोहिला गुप्ता, भाकपा माले प्रखंड सचिव शिवजी साहनी, मदन यादव, विनोद कुमार सिंह, पवन सिंह, ललन यादव, सुरेंद्र राम आदि उपस्थित थे।