परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नौतन प्रखंड क्षेत्र के सीमावर्ती श्रीराम मठ के प्रांगण में एक साल से चल रहा उतर बिहार का सबसे बड़ा 65 फीट लंबा रूद्र बजरंग बली प्रतिमा निर्माण कार्य अब संपन्न हो चुका है. वहीं शिव लिंग आकर का राम दरबार मंदिर भी बन कर तैयार चुका है और सजधज कर तैयार हो चुका है. जिसे लेकर 13 अप्रैल से बजरंग बली प्रतिमा का अनावरण तथा मंदिर में राम लक्ष्मण जानकी दरबार की स्थापना प्राण प्रतिष्ठा के लिए विशाल महायज्ञ का आयोजन किया गया है.
विज्ञापन
यह महायज्ञ 13 अप्रैल से सुरू होकर 21 अप्रैल को सम्पन्न होगा. इसी उपलक्ष मे 13 अप्रैल को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाले जाने की तैयारी कर ली गई है. पूजा समिति के अध्यक्ष बिट्टू राय ने कहा कि कलश यात्रा सीमावर्ती उतर के जगदीशपुर कोठी झरही नदी तक जायगी, जहां कलश मे जल भर कर आपस आया जायेगा.