✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नौतन प्रखंड कृषि कार्यालय के परिसर में रबी-महाभियान-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बैठक में सहायक तकनीकी प्रबंधक द्वारा कृषि विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की जानकारी दी गई। कृषि समन्वयक संतोष कुमार वर्मा ने बताया गया कि कृषि यांत्रिकीकरण एक बहुत महत्वपूर्ण योजना है, इसमें मैनुअल आपरेटिंग किट आता है।
इस किट के अंदर खुरपी, हसुआ, कुदाल आदि 80 प्रतिशत सब्सिडी पर उपलब्ध है। इसके लिए एक अद्यतन रसीद के साथ आनलाइन कर किट प्राप्त कर सकते हैं। इस कर्मशाला में जयप्रकाश पांडेय, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी धनंजय कुमार, कार्यपालक सहायक अमन कुमार, किसान सलाहकार मोहम्मद कलीम, अजय प्रताप सिंह, गजेंद्र कुमार राय, अशोक कुमार, इंसाफ अंसारी, रमेंद्र राम, राकेश कुमार, संजीव कुमार गुप्ता समेत काफी संख्या में किसान उपस्थित थे।