परवेज अख्तर/सीवान:- जिले के नौतन थाना क्षेत्र में स्वर्ण व्यवसायी लगातार अपराधियों के निशाने पर हैं। विगत एक सप्ताह में दो स्वर्ण व्यवसायियों के लूट का अभी तक पर्दाफाश नहीं हो पाया, कि पुनः एक स्वर्ण व्यवसायी को अपहरण की धमकी मिली है। इसको लेकर नौतन में प्रियंका ज्वेलर्स के मालिक सुरेंद्र सोनी ने नौतन थाने में आवेदन देकर जान माल की रक्षा की गुहार लगाई है। सुरेंद्र सोनी के अनुसार वह विगत पंद्रह सालों से मीरगंज के सुशिला ज्वेलर्स के मालिक राधाकिशुन सोनी से आभूषण लाकर बिक्री करता है। इसी तरह तीन लाख रुपए के गहने उधार लाए थे, जिसमें से 26000 रुपये लौटा दिए थे तथा चौतीस सौ रुपए बकाया रह गए हैं। वहीं कुछ गहना पित्तल निकल गया, जिसे वापस कर व्यवसायी ने पैसा देने की मांग की। इस पर बुधवार को मीरगंज निवासी व्यवसायी पैसे देने से इन्कार कर गाली-गलौज करने लगा तथा अपहरण और लूटपाट करने की धमकी भी दे दी। इस मामले में नौतन के स्वर्ण व्यवसायी ने राधाकिशुन सोनी समेत तीन लोगों के विरुद्ध विधिसंगत कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने आवेदन के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
नौतन में स्वर्ण व्यवसायी को जान मारने की धमकी
विज्ञापन